गलन भरी सर्दी में तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री एक से तीन जनवरी तक बारिश की आशंका।

आगरा (ब्‍यूरो)। धुंध और धूप की आंख मिचौली में रविवार को लोग ठिठुरते रहे। बर्फीली हवा तेज होती गई, धूप निकली और बादलों में छिप गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 48 घंटे बाद बारिश हो सकती है। ताजनगरी में एक से तीन जनवरी तक बारिश की आशंका है।

सुबह कोहरे के बाद धुंध छा गई, बर्फीली हवा चलती रहीं। दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकली, कुछ देर धूप निकलने के बाद धुंध में छिप गई। धूप और धुंध के बीच दोपहर में आंख मिचौली चलती रही। धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नहीं मिली, अधिकतम आ‌र्द्रता 87 फीसद पहुंचने से गलन भरी सर्दी में लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। रात को शीत लहर में लोग ठिठुरते रहे। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री रहा।

उधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 30 और 31 दिसंबर को घना कोहरा छाएगा। तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, एक जनवरी से काले घने बादल छाने के साथ बारिश होगी, दो और तीन जनवरी को भी बारिश की आशंका है। न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के बीच रहेगा।

Posted By: Inextlive