- ऑनलाइन हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे थे एथलीट, इनर ¨रग रोड की घटना

- ग्रामीणों और राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, बिहार निवासी बता रहा आरोपित, नहीं लिखाया मुकदमा

आगरा: ऑनलाइन हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे एथलीट प्रमोद कटारा पर रविवार सुबह एक युवक ने बांक से हमला बोल दिया। साहस और फुर्ती से वे बच गए। ग्रामीणों और राहगीरों ने आरोपित को दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे हमले का कारण पूछा तो उसका कहना था कि कई दिन से भूखा था। बैग में रखा टिफिन लेने को हमला बोला था। उसका कहना था कि जहां भेजना हो वहां भेज दो, लेकिन खाना खिला दो।

घटना रविवार तड़के की है। अर्जुन नगर निवासी एथलीट प्रमोद कटारा इंटरनेशनल मैक्सिको सिटी रन की 21 किमी हाफ मैराथन में ऑनलाइन जुड़कर हिस्सा ले रहे थे। प्रमोद कटारा ने बताया कि इनर ¨रग रोड पर अचानक एक युवक उनके सामने आ गया। उन्हें रोककर बोला कि अपना बैग दो। उन्होंने उससे कहा कि बैग में सिर्फ पानी की बोतल है। इस पर आरोपित ने बैग से बांक निकाल लिया और हमला कर दिया। इसमें प्रमोद बाल-बाल बच गए। इसके बाद बोला-यहीं मारकर कल्याण कर देगा, बैग दे दे चुपचाप। वह घबरा गए। पीछे हटकर शोर मचाया। इनर ¨रग रोड पर एक टेंपो गुजर रहा था। उसमें से पांच-छह लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। थोड़ी देर तक आरोपित इसी तरह प्रमोद कटारा को बैग देने की चेतावनी देता रहा। तब तक वहां कुछ ग्रामीण भी आ गए। ग्रामीणों और राहगीरों ने उसे किसी तरह पकड़ा। तब तक पुलिस का गश्ती दल वहां पहुंच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। ताजगंज की तोरा पुलिस चौकी पर लाकर पूछताछ की तो वह कहने लगा कि वह भूखा है। एथलीट के बैग में उसको टिफिन जैसा दिखा। रोटी के लिए उसने हमला बोला। उसकी बात सुन पुलिसकर्मियों ने आरोपित को खाना खिलाया। उसने अपना नाम सुभाष निवासी बिहार बताया। उसका कहना था कि वह ट्रक में केले की लो¨डग और अनलो¨डग का काम करता है। छह दिन बाद शनिवार को उसे खाना मिला था। अब खाने को उसके पास रुपये नहीं हैं। प्रमोद कटारा ने मुकदमा दर्ज कराने से इन्कार कर दिया। उन्होंने पुलिस के कहने पर लिखकर दे दिया कि युवक विक्षिप्त लग रहा है, उन्हें कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

Posted By: Inextlive