आगरा। त्योहार पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जेल में सावधानी बरती जा रही है। इसके चलते जेल में बंदियों के परिजनो से मुलाकात पर रोक लगाई गई है। हर बार भाईदूज के त्योहार पर बहनें जेल में बंदियों के तिलक करने पहुंचती हैं। इसके लिए जेल परिसर के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं। लेकिन इस बार जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात पर रोक लगाई गई है। भाईदूज के दिन तिलक के लिए आने वाली बहनों से तिलक का सामान लेकर मुख्य गेट पर ही जमा कराया जाएगा, लिफाफे पर बंदी का नाम और बैरिक नंबर भी अंकित रहेगा। जिला जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गेट पर ही तिलक का सामान रिसीव किया जाएगा, इसके बाद अपने लिफाफे में रखकर बंदियों को दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive