-तीन मरीजों का पस निकालकर बचाई आंख

-गंभीर हालत में एसएन में कराए गए भर्ती

आगरा : एसएन मेडिकल कालेज में एक माह के इलाज के बाद शनिवार को ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के छह मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए। इनमें से तीन की आंख में से पस निकाला गया, इन तीनों की आंख बच गई। ब्लैक फंगस की पुष्टि के बाद अभी तक एसएन में सात मरीज ठीक हो चुके हैं।

दो महिलाएं हुई थी भर्ती

ईएनटी सर्जन डॉ। अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि मई में ब्लैक फंगस के चार पुरुष और दो महिलाएं भर्ती हुई थीं। इनमें से तीन मरीजों की आंख में पस पड़ गया था और दिखाई नहीं दे रहा था। इन तीनों का नाक के रास्ते दूरबीन की मदद से आंख से पस निकाला गया। इसके बाद दिखाई देने लगा। मरीजों को एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन दिए गए। एक महीने के इलाज के बाद छह मरीज पूरी तरह से ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। इनमें चार पुरुष और दो महिलाएं हैं। ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज करने वाली टीम में डॉ। रजनीश, डॉ। सलोनी, डॉ। कृष्णा, डॉ। रामहित, डॉ। सतेंद्र और डॉ। ओम प्रकाश शामिल रहे।

Posted By: Inextlive