एक ओर ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है. रात में बाजार खुलने पर पुलिस नियमों का पालन करवा रही है. लेकिन दूसरी ओर कोरोना से बचाव के नियमों को लोग दिन में सीरियसली नहीं ले रहे हैैं. वे दिन में मास्क लगाने में भी कोताही बरत रहे हैं. दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने रविवार को शहर के कई बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की स्थिति का जायजा लिया. ओमिक्रोन के खतरे के बीच बिना मास्क के लोगों की घोर लापरवाही दिखी.

आगरा (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण फिर से बढऩे लगा है, उसके बाद भी लोगों में खौफ नजर नहीं आ रहा है। न्यू आगरा मार्ग पर भीड़ को देखकर नहीं लगता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है। दुकानों पर बिना मास्क के लोगों की भीड़ लगी हुई है। सब्जी ठेलों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियम का कोई पालन नहीं हो रहा है। पुलिस की तरफ से भी कोई सख्ती नहीं दिखी। सड़क पर लोगों की भीड़ ही नजर आती है। दुकानदार तक मास्क नहीं लगा रहे है।

आईएसबीटी हवा हो रहे नियम
शहर के प्रमुख बस स्टैैंड आईएसबीटी पर यूपी सहित आसपास के कई राज्यों से बसें आती हैैं। बड़ी संख्या में पैसेंजर पहुंचते हैं। यहां पर पैसेंजर्स कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैैं। मास्क पहनने को लोग अपनी तौहीन समझ रहे हैैं। शारीरिक दूरी से भी लोगों को परहेज है। यहां पर कोरोना गाइडलाइन को साइडलाइन किया जा रहा है। पब्लिक की यही लापरवाही रही तो ओमिक्रोन को आगरा आने में समय नहीं लगेगा।

राजामंडी बाजार में 15 पर्सेंट ही पहन रहे मास्क
राजामंडी बाजार में आ रही भीड़ ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर जागरूक नजर नहीं आ रही है। रविवार को शाम के समय राजामंडी बाजार में लोग भीड़ में एक-दूसरे से सटकर खरीदारी करते नजर आए। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम जब यहां पहुंची तो बाजार में 10 से 15 प्रतिशत लोग ही मास्क लगाए नजर आ रहे थे। बाकी 85 प्रतिशत लोग कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन और डेल्टा को लेकर पूरी तरह बेफिक्र नजर आ रहे थे। यहां पर एक पुलिसकर्मी ने एक युवा को मास्क न पहनने पर पर टोका तो उसने मास्क पहन लिया।

केस कम लेकिन खतरा ज्यादा
एक्सपट्र्स का कहना है कि शहर में फिलहाल कोरोना के केस कम हैैं, लेकिन खतरा बराबर बना हुआ है। इसलिए पब्लिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही न करें। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है। यदि आप मास्क नहीं पहनेंगे और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करेंगे तो इससे खतरा बढ़ सकता है। सीएमओ ने कहा कि सभी लोग मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को साफ करते रहें। इसी से कोरोना वायरस रुकेगा।

वर्तमान में पांच हैैं एक्टिव केस
आगरा में वर्तमान में पांच कोरोना के एक्टिव केस हैैं। रविवार को 4301 सैैंपल की रिपोर्ट आई इसमें कोई भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। आगरा में अब तक कुल 25776 कोरोना के मरीज मिल चुके हैैं। इनमें से 25313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं। आगरा में कुल 458 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

"कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को साफ करते रहें। यदि आप लापरवाही करेंगे तो ये संक्रमित होने का खतरा हो सकता है."
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive