सिटी में डेंगू कहर बरपाने लगा है. लोग इसके डंक का शिकार हो रहे हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज के बाद सिटी की कई कॉलानियों में डेंगू की दहशत फैल गई. डेंगू के कहर का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसएन में करीब 110 संदिग्ध डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं रूरल एरिया के लोग भी बुखार से जूझ रहे हैं.


एसएन से हुई थी शुरुआतसबसे पहले सिटी में डेंंगू एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिको स्टूडेंट में डिटेक्ट किया गया था। बाद में उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। इसके बाद अब लगातार जनकपुरी कॉलोनी, शाहगंज, खंदारी में डेंगू फैलने से लोगों में दहशत हैं। यहां 25 अगस्त के बाद से लोग बुखार से तप रहे हैं। कई मरीजों की जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। तबियत बिगडऩे पर राखी कुलश्रेष्ठ, अभिषेक, देवू, टिम्पल यादव, मनस्वी, संगीता, मालती का प्राइवेट हॉस्पिटल्स मेंं ट्रीटमेंट चल रहा है। वहीं, सिकंदराराऊ के भगवान सिंह और मथुरा के मोहित अग्रवाल को डेंगू के लक्षण दिखने पर ट्यूजडे को एसएन में भर्ती कराया गया। प्लेटलेट्स के लिए लाइन
डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स काउंट कम होने से लोगों में दहशत है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भर्ती मरीजों में प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही हैं। इसके लिए ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स के लिए लाइन लगने लग रही है। हर रोज 70 से 80 प्लेटलेट्स पर पेशेंट को चढ़ाई जा रही हैं।दिन मेंं काटता है डेंगू मच्छर


डॉक्टर बताते हैं कि डेंगू का मच्छर रात में नहीं दिन में काटता है। यह साफ पानी मे रहता है। यह एक वायरल फीवर होता है जो फीमेल एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लावा घर के साफ पानी में पनपते हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इससे बचने के लिए घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। नहीं हुई फॉगिंगअगस्त महीने की शुरुआत में ही डेंगू का कहर शुरु हो गया था। लेकिन सीएमओ ऑफिस और नगर निगम को सिटी में फॉगिंग कराने की याद ही नहीं आई। लोगों की कई बार शिकायत पर निगम ने जल्द ही फॉगिंग कराने की बात कही थी, लेकिन दावे खोखले साबित हुए। जिन एरिया में फॉगिंग कराई गई वहां जिम्मेदारी से काम नहीं हुआ। डॉ। एके कुलश्रेष्ठ, सीएमओटीम भेजकर मरीजों की जांच कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज और जांच की सुविधा है। डॉ। मृदुल चतुर्वेदी, फिजीशियन एसएन मेडिकल कॉलेजडेंगू नॉर्मल फीवर की तरह ही है। ब्लीडिंग होने पर ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत होती है। लोग परेशान न हों। मच्छरों से बचें.

Posted By: Inextlive