आगरा: जनता की सहूलियत के लिए नगर निगम प्रशासन ने दो माह के भीतर लोहामंडी, छत्ता, हरीपर्वत और ताजगंज जोनल कार्यालय ाोल दिए हैं। इनके खुलने से शिकायतों का तेजी से निस्तारण हो रहा है। कार्यालयों में हर दिन सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइट खराब होने, अतिक्रमण होने की 35 से 40 शिकायतें पहुंचती हैं। जोनल इंचार्ज द्वारा हर दिन शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट मांगी जाती है। जांच का सत्यापन भी किया जा रहा है। नगरायुक्त निखिल टीकाराम का कहना है कि कार्यालयों को और भी बेहतर करने पर ध्यान दिया जा रहा है।

हर कार्यालय का होगा अलग नंबर

नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि प्रत्येक कार्यालय का जल्द नंबर जारी किया जाएगा। साथ ही वबाग और ईईएसएल के टोल फ्री नंबर भी कार्यालयों में चस्पा किए जाएंगे।

ताजगंज में जोनल कार्याल खुलने से लोगों को नगर निगम नहीं जाना पड़ता है। आसानी से हाउस, सीवर और वाटर टैक्स जमा हो जाता है।

राधिका जैन, पार्षद

सीवर और वाटर टैक्स जमा कराने के लिए जल संस्थान और हाउस टैक्स निगम में जमा होता था लेकिन जोनल कार्यालय में सभी टैक्स एक साथ जमा करा सकते हैं।

सुषमा जैन, पार्षद

जोनल कार्यालय खुलने से एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाता है। इससे जनता को परेशान नहीं होना पड़ा रहा।

राजेश प्रजापति, पार्षद

Posted By: Inextlive