बुलंदशहर में रोड किनारे खड़े वाहन से टकराकर पांच लोगों की मंगलवार को मौत हो गई है. इस भीषण हादसे पर शासनस्तर से भी संज्ञान लिया गया. शासन से फरमान जारी होने के बाद रोड किराने खड़े वाहन चालकों पर पुलिस के तेवर सख्त हैं. मंगलवार को दर्जनों वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया. लेकिन इसके बाद भी लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दोपहर को हाईवे समेत शहर के कई स्थानों का रियल्टी चेक किया गया जहां बड़ी संख्या में वाहन चालकों की लापरवाही सामने आई इससे किसी की जान भी जा सकती है.

आगरा। हाईवे, सर्विस रोड पर खड़े मिले वाहन
आगरा-दिल्ली हाईवे पर सब्जी मंडी के बाद दर्जनों वाहन चालक अपने वाहनों को रोड के किनारे खड़े करने के बाद आराम फरमा रहे थे। सर्विस रोड की चौड़ाई करीब 30 से 40 फीट है, जिस पर सड़क किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हंै। इससे रास्ता संकरा हो जाता है। हादसे की आशंका बनी रहती है।

दोपहर2:50 बजे
रोड पर ही वाहनों को किया जा पार्क
मंगलवार दोपहर भगवान टॉकीज पर कई प्राइवेट बसें खड़ी हुईं थीं। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान कई गाडिय़ां पकड़ ली गईं, जिन पर नोटिस चस्पा किया गया है। वाहनों के चालान भी काटे गए। यह नोटिस इसलिए चिपकाए गए हैं ताकि पुलिसकर्मियों को यह पता चल सके कि गाड़ी पकड़े जाने के साथ अभी तक मामले का निस्तारण नहीं हुआ है। अब तक होता यह था कि पुलिस चालान कर देती थी और फिर इसके बाद वाहन उसी स्थान पर खड़े होते रहते थे।

दोपहर3 बजे
पुलिस ने रोड से खदेड़े वाहन
आईएसबीटी पर सुबह के समय रोडवेज बस स्टैंड पर दिल्ली, कानपुर की ओर जाने वाले वाली तमाम बसें बाहर खड़ी हुईं थीं। पुलिस ने इन बसों को खदेड़कर बस के अंदर खड़ा करवा दिया।


ट्रैफिक पुलिस को रोड किनारे वाहनों को हटाने और चालान कर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को भी दर्जनों वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला गया है। यह अभियान अभी जारी रहेगा।
अरुण चंद, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive