- जिला पूíत अधिकारी ने थाना लोहामंडी में दर्ज कराई एफआईआर

- पुलिस ने 1100 लीटर केमिकल किया था बरामद, 5 ड्रम भी बरामद

आगरा। लोहामंडी क्षेत्र के गोकुलपुरा में नकली पेट्रोल पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नकली पेट्रोल तैयार करने के लिए सॉल्वेंट की सप्लाई देने वाले एडवांस सेल्स कॉर्पोरेशन के मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के फरार कई सदस्यों की तलाश अभी जारी है।

फैक्ट्री से खरीदते थे सॉल्वेंट

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह विवेक वाधवा पुत्र सतीश कुमार निवासी जी 11 लॉयर्स कॉलोनी, न्यू आगरा की फैक्ट्री से एचएएक्सईएन सॉल्वेंट लेकर उसमें रंग मिलाकर नकली पेट्रोल तैयार कर बेचते थे। इसको 36 रुपये की लागत से तैयार किया जाता था। पुलिस पूछताछ में फैक्ट्री मालिक विवेक वाधवा ने बताया कि उसकी फैक्ट्री एडवांस सेल्स कॉरपोरेशन सिकंदरा मे हैं। यहां गुजरात से एचएएक्सएएनई सॉल्वेंट तथा केरल से रबड़ आता है। इन दोनों को मिलाकर आठ घंटे की प्रोसेसिंग के बाद एडहेसिव तैयार किया जाता है। जो जूता बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वाधवा ने बताया कि वह एचएएक्सएएनई सॉल्वेंट केवल खरीद सकता है, लेकिन किसी को बेच नहीं सकता। फिर भी विवेक वाधवा द्वारा अभियुक्त वसीम को 1100 ली। सॉल्वेंट 5 ड्रमों में अवैध तरीके से बेचा गया।

बॉक्स

केमिकल मिलाते थे

जिला आपूíत अधिकारी उमेश चंद मिश्रा ने बताया कि शूज चिपकाने वाले सॉल्वेंट में एक केमिकल डालकर उसके रंग को पेट्रोल जैसा कर देते थे। फिर दूरदराज के इलाकों में जहां पेट्रोल पंप नहीं होते थे, वहां इसको पेट्रोल के रेट पर बेचकर मोटा मुनाफा वसूलने का काम करते थे। पूछताछ में अजीम ने बताया कि फैक्ट्री से माल लाने ले जाने का काम करता था। राकेश माल को लाने में हेल्पर का काम करता था।

फैक्ट्री से इनको किया अरेस्ट

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम फैक्ट्री मालिक विवेक वाधवा की फैक्ट्री सिकंदरा पहुंची। यहां विवेक वाधवा, मनवीर सिंह उर्फ बॉबी निवासी गढ़ी ताल खेरागढ़, रामू सिंह तोमर निवासी दूधाधारी इंटर कॉलेज खेरागढ़, पवन निवासी गढ़ी ताल खेरागढ़, ब्रजेश निवासी गढ़ी ताल खेरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी प्रेम निवास शर्मा, राजकुमार गिरि प्रभारी स्वाट टीम, एसआई कपिल कुमार नैन, सुरेश सिंह, रविश कुमार, विनय कुमार, मुकुल शर्मा, हेमराज, मानवेन्द्र, बबलू धर्मेन्द्र, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लोहामंडी अशोक मिश्रा, पूíत लिपिक मुकुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

इन पर दर्ज किया मुकदमा

थाना लोहामंडी के गोकुलपुरा क्षेत्र में नकली पेट्रोल तैयार करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ जिला पूíत अधिकारी की तहरीर पर 3, 7 आवश्यक अधिनियम और धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनमें वसीम पुत्र अजीज अहमद, अजीम पुत्र कदीर निवासी राहुल नगर बोदला जगदीशपुरा और राकेश पुत्र पूरन चंद निवासी बिचपुरी है। पुलिस ने 1100 लीटर नकली पेट्रोल और 5 ड्रम बरामद किए हैं।

Posted By: Inextlive