सड़क, विद्युत पोल, बाउंड्रीवाल, नींव ध्वस्त कराईं

विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मची खलबली

फीरोजाबाद: बिना नक्शा पास कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण का महाबली चला। करीब छह हजार वर्ग फुट में खड़े विद्युत पोल, सड़क, बाउंड्रीवाल और नींव को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से खलबली मची रही।

फीरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के निशाने पर अवैध रूप से बनाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों हैं। डीएम विजय किरन आनंद के निर्देश पर प्राधिकरण इस तरह की कॉलोनियों पर शिकंजा कस रहा है। अब तक तीन दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। टूंडला क्षेत्र अंतर्गत बच्चू बाबा आश्रम के पास नगला अखई निवासी रघुनाथ सिंह यादव द्वारा करीब तीन हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी बनाई जा रहीं है। कॉलोनाइजर द्वारा प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया। इसी तरह नागऊ निवासी कंचन सिंह द्वारा भी तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्ला¨टग कराई जा रही है। प्राधिकरण द्वारा इन कॉलोनियों के स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किए, लेकिन शमन शुल्क आदि की औपचारिकता पूर्ण नहीं की। अंतिम नोटिस के बाद भी औपचारिकताएं पूर्ण न करने पर प्राधिकरण ने शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता डीसी तोमर, सहायक अभियंता एसएन प्रसाद थाना फोर्स के साथ नागऊ बच्चू बाबा आश्रम के समीप पहुंचे और यहां दोनों अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। महाबली द्वारा यहां बनाए गई सड़कें, पोल, बाउंड्रीवाल और प्लाटों की नींव को ध्वस्त कर दिया। सहायक अभियंता एसएन प्रसाद ने बताया इनके द्वारा नोटिस के बाद भी नक्शा पास नहीं कराया गया। इसी के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में अवर अभियंता सरोज कुमार, राकेश तोमर, खड़ग सिंह, केसी पाराशर, अतुल जैन आदि अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो संख्या- 35

Posted By: Inextlive