- गुर्जर आंदोलन के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी

आगरा: गुर्जर आंदोलन के कारण शुक्रवार को भी बयाना-¨हडोन रेल मार्ग प्रभावित रहा। आंदोलन के चलते पांच ट्रेनों को निरस्त किया गया, जबकि 17 के मार्ग परिवर्तित कर गुजारा गया। करीब 200 लोगों ने टिकट निरस्त कराए।

गुर्जर आंदोलन के चलते शुक्रवार को नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस को बांदीकुई-जयपुर होकर निकाला गया। हरिद्वार-बांद्रा फेस्टिवल एक्सप्रेस को रेवाड़ी-जयपुर होकर निकाला गया। इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर-जयपुर, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को मथुरा-बीना होकर निकाला गया। पश्चिम एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी, मेवाड़ एक्सप्रेस, अजमेर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस को भी परिवर्तित रूट से गुजारा गया। ट्रेनों को रूट बदलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये ट्रेन रही निरस्त

जनशताब्दी निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस, जनशताब्दी कोटा-निजामुद्दीन, कोटा-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा एक्सप्रेस व उद्यमपुर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को निरस्त रहीं।

Posted By: Inextlive