बाइकों में फर्जी नंबर डाल करते थे लूट, चार दबोचे

आगरा। लुटेरे लोगों को चकमा देने और पकड़े जाने से बचने के लिए अपनी बाइक में आगे फर्जी नंबर डालकर निकलते थे। पीछे लिखे नंबर मिटा देते इससे वह पुलिस के हाथ नहीं आते थे। ताजगंज पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले चार युवकों को गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।

नंबर नहीं देख पाते थे बदमाश

पुलिस लाइन में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया शातिरों ने सदर, रकाबगंज और छत्ता थाना क्षेत्र समेत शहर के कई इलाकों में मोबाइल लूट की हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम अजय राजपूत निवासी नगला टीन ताजगंज, कासिम निवासी काशीराम योजना नगला मेवाती ताजगंज, अरुण निवासी बसई खुर्द ताजगंज और जीतू निवासी बसई कलां ताजगंज हैं। शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह आगे की प्लेट पर फर्जी नंबर डालकर लूट करने निकलते थे। लुटने वाला व्यक्ति सबसे पहले बदमाशों की बाइक का नंबर देखता है। इसलिए वह गाड़ी के पीछे लिखे एक या दो नंबर खराब कर देते थे। लूट करके भागते समय नंबर अस्पष्ट होने के चलते पीडि़त उसे देख नहीं पाता था। वह पैदल या ई-रिक्शा में चलने वालों को ही निशाना बनाते थे। इससे कि वह घटना के बाद उनका पीछा नहीं कर सकें । पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए पांच मोबाइल और घटनाओं में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की हैं। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, प्रदीप कौशिक आदि थे।

----------------

Posted By: Inextlive