आगरा : एसएन मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक चार मंजिला लाइब्रेरी के लिए 31 करोड़ का बजट मिल गया है। यहां पुरानी ब्लड बैंक की जमीन पर लाइब्रेरी तैयार कराई जा रही है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) के मानक पूरा करने के लिए तीन महीने में कार्य पूरा किया जाना है।

एसएन मेडिकल कालेज की पुरानी लाइब्रेरी में एमसीआइ के मानकों के तहत मेडिकल छात्र और जूनियर डाक्टरों के लिए इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में एसएन प्रशासन ने पुरानी ब्लड बैंक की जमीन पर चार मंजिला अत्याधुनिक लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव भेजा था। प्राचार्य डा। संजय काला ने बताया कि चार मंजिला लाइब्रेरी में 450 मेडिकल छात्र, जूनियर डाक्टर और चिकित्सक शिक्षकों के बैठने की क्षमता होगी। सभी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। ई-लाइब्रेरी की कनेक्टिविटी होगी, जिससे मेडिकल छात्र आनलाइन अपडेट पढ़ सकेंगे। वहीं, कैंटीन के साथ ही लाइब्रेरी में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

Posted By: Inextlive