पांच महीने से खुली हुई है छत

धनराशि ना मिलने से ठेकेदार ना रोका काम

छत की बीम बदलने का चल रहा था काम

फतेहपुरसीकरी। साल के पहले दिन हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार की प्राचीन पेटिंग प्लास्टर समेत गिर पड़ी। इससे दरगाह के अंदर मौजूद जायरीनों और पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में पर्यटकों और जायरीनों को बाहर निकाला गया।

दोपहर में जैसे ही पेटिंग का हिस्सा गिरा, सूचना अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने मलबे को हटवाकर सफाई कराई। बताया जा रहा है कि मजार की छत पिछले पांच महीने से बीम बदले जाने के लिए खुली पड़ी है। भुगतान ना मिलने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। इस बरसात में खुली छत से पानी दीवारों के अंदर भरता गया। 2019 के प्रारंभ में मजार में चटके हुये मार्बल के दो बीमों को बदले जाने व छत की मरम्मत के लिये लगभग 76 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया गया। काम के लिए पूना की उत्तरा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने धनराशि दी। जब तक ट्रस्ट द्वारा धनराशि मिलती रही, तब तक काम चलता रहा। पिछले साल अगस्त में ठेकेदार ने काम रोक दिया। संरक्षक सहायक कलंदर बिंद ने बताया कि छत खुली होने के कारण पानी से आयी नमी के कारण पेटिंग का प्लास्टर गिर सकता है।

प्लास्टर पहले से फूला हुआ था। पेटिंग का बचाने के लिए जो हिस्सा बचा है, उसके लिए जल्द ही एजिंग का काम कराया जाएगा।

- बसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण पुरातत्वविद

Posted By: Inextlive