Agra:होली के त्योहार पर हर किसी को अपने घर पहुंचने की टेंशन को अब रेलवे ने दूर कर दिया है. हाल ही में रेलवे ने डिफरेंट रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चला दी है. जो दो अप्रैल तक तय रूट पर अपनी ट्रिप को पूरा करेंगी. यही नहीं रेलवे ने पैसेंजर्स को अतिरिक्त कोच का भी तोहफा दिया है. यह सुविधा मुख्य-मुख्य ट्रेनों में दी गई है. जिसमें कंफर्म कोच को लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर मारामारी रहती थी.

ये हैं ट्रेनें
नई दिल्ली टू मुंबई सेंट्रल होली डे स्पेशल
23 से 28 मार्च तक
पटना टू आंनद बिहार टर्मिनल
30 से दो अप्रैल

पटना टू पूर्ण होली स्पेशल
30 से एक अप्रैल
पटना टू लोकमान्य तिलक टर्मिनल
 31 से 2 अप्रैल तक

दरभंगा टू बंग्लुरु होलीडे

30 से 2 अप्रैल तक  
मुंबई सीएसटी टू गोरखपुर होलीडे
22 से 24 मार्च तक

मुंबई सीएसटी टू वाराणसी होलीडे
23 से 24 मार्च तक

लोकमान्य तिलक टू गोरखपुर होलीडे

24 से 26 मार्च तक
नई दिल्ली टू त्रिवेंद्ररम सेंट्रल होलीडे
23 से 28 मार्च तक
नांदेड टू गंगानगर होली डे स्पेशल   
चलेगी - 23 से 28 मार्च तक
गोरखपुर टू बांद्रा टर्मिनल होलीडे
29 से 31 मार्च तक
Extension of trains

झांसी टू आगरा कैंट पैसेंजर
27 मार्च तक मथुरा तक चलेगी। अभी तक इसका स्टाप आगरा कैंट तक था।
ग्वालियर टू आगरा कैंट पैसेंजर
इसका स्टाप 28 मार्च तक आगरा से बढ़ा मथुरा तक कर दिया गया है।
आगरा कैंट टू पलवल एमईएमयू
इस ट्रेन को पलवल से बढ़ा 27 मार्च तक निजामुद्दीन तक कर दिया गया है।
नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस
इसे 27 मार्च तक ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है।
 
मथुरा - अलवर के बीच आठ रैक की एक नई डीएमयू ट्रेन चलाई गई है।
कासगंज टू मथुरा। एक नई पैसेंजर ट्रेन चलाई गई है।

इलाहाबाद - मथुरा एक्सप्रेस को 27 मार्च तक ग्वालियर तक बढ़ाया गया।

Posted By: Inextlive