खाद्य तेल और कृषि व्यापार के प्रमुख सम्मेलन ग्लोबोइल इंडिया 2022 का भव्य उद्घाटन गुरुवार को आगरा के ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. सम्मेलन में देशभर के ऑयल इंडस्ट्री के प्रमुख नीति निर्धारकों ने प्रतिभाग किया और चर्चा की. कार्यक्रम में स्वामी रामदेव सहित अन्य हस्तियों ने शिरकत की.


आगरा। ग्लोबोइल इंडिया के प्रेसिडेंट और सनविन ग्रुप के सीईओ संदीप बाजोरिया ने कहा कि सम्मेलन में प्रमुख रूप से तिलहन, वनस्पति तेल और खाद्य तेल का व्यापार करने वाले हैं। एसईए के कार्यकारी अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि भारत वर्तमान में दुनिया में खाद्य तेल का आयात करने वाला सबसे बड़ा देश है। कोविड के लॉकडाउन से बाहर निकलकर बाजार एक बार फिर तेजी पकड़ चुका है। भारत का खाद्य तेल बाजार 2021 में लगभग 24 मिलियन टन तक पहुंच गया।इस अवसर पर ग्लोबोइल इंडिया के आयोजक और टेफ्लाज के प्रबंधन निदेशक कैलाश सिंह, रेणुका शुगर्स लिमिटेड, मोहम्मद हेलमी ओथमान बाशा, पतंजलि फूड्स लिमिटेड के सीईओ संजीव अस्थाना, अडानी विल्मर लिमिटेड के एमडी और सीईओ अंशु मलिक, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ। बीवी मेहता व अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive