- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने स्टिंग कर कमलानगर में लॉटरी काउंटर के संचालित होने का किया था खुलासा

- आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान, एसएचओ पर गिरी गाज

आगरा। कमलानगर में क्रिमिनल एक्टिविटीज, लॉटरी के काउंटर को लेकर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पिछले दिनों हुई डकैती के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में भी थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई थी। मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने पर एक्शन लिया गया।

व्यापारियों की सुरक्षा

कमलानगर थाना बनने के बाद इसकी कमान थाना लोहामंडी पर तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को सौंपी गई थी। क मला नगर क्षेत्र में लॉटरी के काउंटर खुलेआम संचालित किए जा रहे थे। क्षेत्र के युवा और किशोर तेजी से इसका शिकार हो रहे थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पांच अगस्त के अंक में लॉटरी की खरीद फरोख्त का स्टिंग कर खुलासा किया था। एसएसपी मुनिराज जी ने लगातार मिल रही शिकायतों पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

इन मामलों को लिया गया संज्ञान

- गोल्ड लोन डकैती में मास्टर माइंड की गिरफ्तारी नहीं

- जुए और सट्टे की मिली कंप्लेन

- नकली दवा मामले को लिया संज्ञान

- लॉटरी काउंटर्स को लेकर कराई गई जांच

Posted By: Inextlive