AGRA: यंग ज्वैलर हितेंद्र नागवानी की सुसाइड की खबर से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है. उसके करीबी यह मानने को तैयार हर नहीं हैं कि हितेंद्र सुसाइड कर सकता था. मंडे मॉर्निंग छह बजे से ही घर पर व्यापारियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. वहीं मंडे को यंग ज्वैलर की मौत के शोक में अवागढ़ हाउस और एमजी रोड के आसपास का मार्केट बंद रहा. पुलिस- प्रशासन की मदद से रात को ही ज्वैलर का पोस्टमार्टम करा दिया था. मंडे को सिटी का व्यापारी वर्ग और राजनैतिक दल के नेता ज्वेलर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.


पत्नी से हुई थी नोक-झोंकहितेन्द्र नागवानी पुत्र रमेशचंद्र ने रात को अपना शोरूम रोज की तरह बंद करने के बाद शाह मार्केट से एक नई मूवी की सीडी खरीदी थी। संडे रात क ो नौ बजे वह भतीजे के साथ घर पर पहुंचा था। हितेंद्र ने कमरे में जाकर नौकर से बीयर मंगवाई। उस दौरान कमरे में हितेंद्र के दोनों बच्चे भी पास में थे। सूत्रों की माने तो उसी समय हितेंद्र की पत्नी से किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो गई। इसी के बाद पत्नी के कमरे से चले जाने के बात हितेंद्र ने अपनी पिस्टल से सुसाइड कर लिया।अरब कंट्री तक फैला करोबार


हितेंद्र के पिता रमेशचन्द्र ने ही उसे इस बिजनेस मेंं आगे बढ़ाया। उसने बहुत ही कम वक्त में सिटी के ज्वेलरी करोबारियों में अच्छा नाम कमा लिया था। करीबियों का कहना है कि सोने के कारोबार के साथ हितेन्द्र ने डायमंड का काम भी शुरू कर दिया था। डायमंड का बिजनेस इंडिया से लेकर अरब कंट्रीज तक फैला हुआ था। महंगी चीजें रखने का था शौक

हितेंद्र बचपन से अच्छी और महंगी चीजें रखने का शौकीन था। हाल ही में उसने विदेश से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। इससे पहले भी वह कई महंगी कार खरीद चुका था। हितेन्द्र के पास 16 लाख रुपए की बाइक भी थी। यही नहीं उसके पास 15 से 16 लाख रुपए की पिस्टल थी। जिसे उसने अमेरिका से मंगाया था। फेसबुक पर रही शोक लहरमंडे को व्यापारियों ने एमजी रोड पर अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। अवागढ़ हाउस से लेकर एमजी रोड की सभी शॉपस बंद थी। हितेन्द्र के नजदीकी दोस्तों ने उसके फेसबुक एकाउन्ट पर पुराने फोटो अपलोड किये। फेसबुक फ्रेन्डस भी फोटो पर कमेंट कर शोक प्रकट कर रहे हैं। सिटी के लोगों के साथ-साथ फेसबुक के विदेशी दोस्त भी संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive