गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले कलर्ड डायमंड की डिमांड सिर्फ विदेशों में थी, लेकिन अब इंडिया के कई शहरों में भी सुपर रिच लोगों में इसकी मांग देखी जा रही है। महंगी शादियों में पिंक, येलो, रेड और ऑरेंज डायमंड ज्वेलरी की मांग बढ़ी है। हाल ही में एक कारोबारी अपनी बेटी की शादी में पिंक कलर के सॉलिटेयर की अंगूठी का ऑर्डर दिया तो एक बार मौजूद सोचने लगे। वहीं ऐश्प्रा जेम्स एंड च्वेल्स के डायरेक्टर सौमित्र सराफ ने कहा, आम लोग ब्राउन डायमंड या लैब ग्रोन डायमंड से बनी ज्वेलरी खरीदते हैं। पर अमीर लोग हाई कैरेट की डायमंड ज्वेलरी को पसंद कर रहे हैं, जिनमें फैंसी-कट डायमंड के साथ आधुनिक और बोल्ड डिजाइन शामिल हैं। हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के बीच फैंसी कलर्ड डायमंड जैसे येलो, पिंक कलर के डायमंड अपनी दुर्लभता और बेजोड़ चमक के कारण आकर्षण का केंद्र हैं

रिटर्न भी काफी अच्छा

गोरखपुर के लोग शादी के रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टियों के लिए फैंसी कलर वाले डायमंड ज्वेलरी ट्रेंड में हैं। पिंक कलर की डायमंड ब्राइडल अंगूठियां ग्लोबल ट्रेवलर्स के बीच काफी प्रचलित हो रही है। परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर ने कहा, एचएनआइ में कलर्ड डायमंड में निवेश को लेकर जागरूकता बढ़ी है, क्योंकि इसमें रिटर्न भी काफी अच्छा है। एचएनआइ वेडिंग में दुल्हन पारंपरिक मोती चोकर की बजाय वेस्टर्न स्टाइल के कलर्ड डायमंड्स के चोकर चुन रही हैं।

चर्चा में कलर्ड डायमंड

डायमंड करोबारियों के अनुसार कलर्ड डायमंड हाई वैल्यू के कारण चर्चा में हैं। एक परिवार ने पर्पल-पिंक हीरे की अंगूठी का ऑर्डर दिया। वहीं के एक परिवार ने दुल्हन के गाउन से मैच करती दुर्लभ बैंगनी-ग्रे हीरे का ऑर्डर दिया। तो एक शादी के लिए डार्क पिंक डायमंड का हार तैयार किया गया है। डायमंड कारोबारी बेचू लाल विनोद कुमार ज्वेल्र्स के डायरेक्टर गौरव सराफ ने बताया कि कलर्ड डायमंड बहुत ही रेयर स्टोन है।

हर कोई नहीं कर सकता अफोर्ड

डायमंड कारोबारियों के अनुसार, अमीरों के पास पहले से ही वाइट डायमंड काफी होते हैं। अगर किसी को अपनी होल्डिंग बढ़ानी है तो नेचरल डायमंड में फैंसी कलर जैसे पिंक, डार्क पिंक, ब्लू, ऑरेंज आदि कलर आदि से बढ़ाना सही होता है। डार्क रेड कलर का डायमंड भी रेयर होता है और लाखों डॉलर प्रति कैरेट वाले ये डायमंड हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। फैंसी कलर की तरह ही फैंसी शेप जैसे पेयर, गोस्वारा, ट्रेंगल, 8 कॉर्नर आदि की काफी डिमांड है।

कलर्ड डायमंड की कीमतें

ग्रे नेचुरल डायमंड 9,500

वाइट डायमंड 11,500

येलो डायमंड 15,000

पिंक डायमंड 2,00,000

ओरेंज डायमंड 7,00,000

पर्पल डायमंड 8,00,000

(प्रति कैरेट कीमतें डॉलर में)

नेचरल डायमंड में फैंसी कलर जैसे पिंक, डार्क पिंक, ब्लू, ऑरेंज आदि कलर आदि से बढ़ाना सही होता है। डार्क रेड कलर का डायमंड भी रेयर होता है और लाखों डॉलर प्रति कैरेट वाले ये डायमंड हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। अब गोरखपुर के लोग भी आर्डर देने लगे है।

सौमित्र सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स

फैंसी कलर की तरह ही फैंसी शेप जैसे पेयर, गोस्वारा, ट्रेंगल, 8 कॉर्नर आदि की काफी डिमांड है। 15 लाख से एक करोड़ तकरेट तक कीमत वाले पिंक नेचुरल डायमंड की अंगूठी ऑर्डर पर ही बनती है। अब नया ट्रेंड चलने लगा है।

संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्स

कलर्ड डायमंड अपनी एक्सलुसिविटी और हाई वैल्यू के कारण चर्चा में हैं। एक परिवार ने पर्पल-पिंक हीरे की अंगूठी का ऑर्डर आते रहते है। अभी कलर्ड डायमंड के बारे में लोग कम जानते है।

गौरव सराफ, डायरेक्टर, बेचू लाल विनोद कुमार ज्वेल्र्स

गोरखपुर में ज्यादातर सफेद डायमंड लोग यूज करते है। लोगों की कमाई बढऩे से अब खर्च भी बढऩे लगा है। पिंक, डार्क पिंक, ब्लू, ऑरेंज आदि कई तरह के डायमंड आने लगे हैं।

गणेश वर्मा, अध्यक्ष, सराफा मंडल