आगरा। एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में बुधवार को 28वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 और प्रथम यूपी स्टेट अंडर 23 ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का समापन हो गया। अंडर 23 चैंपियनशिप के एथलेटिक्स थ्रो इवेंट्स में महिला और पुरुष वर्ग के शॉट पुट, डिस्कस, हैमर और जैवलिन थ्रो के शानदार मुकाबले देखने को मिले। अंडर 23 पुरुष वर्ग 7.260 किलो शॉट पुट मुकाबले में मथुरा के आकाश ग्रेवाल जबकि महिला वर्ग के चार किलो शाट पुट मुकाबले में मेरठ की किरन बालियान प्रथम रहीं।

समापन पर उप्र एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने विजेता खिलाडि़यों को पदक व डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरित किए। चैंपियनशिप समापन की घोषणा जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष एसवीएस राठौर ने की।

16 इवेंट्स में 280 खिलाडि़य़ों ने की शिरकत

इस दो दिवसीय आयोजन के अंडर 23 पुरुष व महिला वर्ग में 38 जिलों के 280 से अधिक एथलीटों प्रतिभाग किया। कुल 16 इवेंट आयोजित किए गए। आयोजन सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोजन बेहद सफल रहा। खिलाडि़यों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया। इसमें कई जिलों जैसे मथुरा, झांसी, हाथरस आदि के जिला सचिव आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हर शॉट पर बढ़ता था जोश

एथलेटिक्स इवेंट्स के दौरान खिलाडि़यों के बीच जोरदार जोर-आजमाइश देखने को मिली। अपना बेहतरीन शाट देने के लिए हर खिलाड़ी जी-जान लगा रहा था। उनके उत्साह को देखकर साथी खिलाड़ी भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते दिखे।

Posted By: Inextlive