-पश्चिमी गेट टिकट विंडो पर लगी लाइन, कम पड़े मैग्नेटिक क्वाइन

आगरा: ताजमहल पर शनिवार को भीड़ उमड़ी। दोपहर में पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो पर लाइन लगीं। दोपहर में पूर्वी गेट टिकट विंडो पर मैग्नेटिक क्वाइन खत्म हो गए। इससे पर्यटकों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा। बाद में रिजर्व में रखे मैग्नेटिक क्वाइन देकर काम चलाया गया।

ताजमहल पर पर्यटन सीजन में प्रतिदिन औसतन 20 से 22 हजार पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को सुबह से ताज पर भीड़ रही। विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में स्मारक के दीदार को पहुंचे। दोपहर एक बजे के करीब ताज पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो और टर्न स्टाइल गेट पर लाइन लग गई। इस दरम्यान पूर्वी गेट पर टिकट के साथ पर्यटकों को दिए जाने वाले मैग्नेटिक क्वाइन कम पड़ गए। इस पर रिजर्व में रखे एक हजार क्वाइन टिकट विंडो पर भिजवाकर काम चलाया गया। शनिवार को ताज से 24729 टिकट जारी हुए। ऑनलाइन टिकट बिक्री का आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने और 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए जीरो वैल्यू टिकट को अनिवार्य नहीं किया गया। उनको मिलाकर दिनभर में 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताज का दीदार किया।

ताज पर टिकट की स्थिति

पर्यटक, टिकट

इंडियन, 19329

विदेशी, 4984

सार्क, 416

कुल, 24729

Posted By: Inextlive