-शीशराम ओला के खिलाफ टिप्पणी पर जाट महासभा ने किया विरोध

आगरा: अखिल भारतीय जाट महासभा ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आगरा में निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का नामकरण महाराजा सूरजमल के नाम पर करने की मांग की। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के खिलाफ टिप्पणी करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया पर कार्रवाई की मांग भी की गई।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

महासभा ने गौरव भाटिया के खिलाफ कार्रवाई को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम फ‌र्स्ट को सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित दूसरे ज्ञापन में छत्रपति शिवाजी म्यूजियम का नामकरण महाराजा सूरजमल के नाम पर करने को पुनर्विचार करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महाराजा सूरजमल ने वर्ष 1761 में 681 वर्षों के बाद आगरा को मुगलों से मुक्त कराकर जनता को उनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी। 14 वर्षाें तक महाराजा सूरजमल, उनके पुत्र महाराजा जवाहर सिंह और महाराजा रतन सिंह ने यहां शासन किया था। मांग पर विचार नहीं करने पर जाट महासभा ने गांव-गांव आंदोलन करने की चेतावनी दी है। महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर शैलराज सिंह, राष्ट्रीय सचिव डा। सुरेंद्र सिंह, ओपी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी गोपीचंद, जयप्रकाश चाहर, वीरेंद्र छौंकर, चौधरी दिलीप सिंह, मुकेश पहलवान, कुसुम चाहर, चौधरी नेम सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive