AGRA 31 Dec. : विंटर वेकेशंस खत्म हुई. अब नए साल के पहले दिन दीवानी कचहरी खुल रही है. हालांकि इस दिन के लिए आगरा बार एसोसिएशन की ओर से पहले ही स्ट्राइक डिक्लेयर कर रखी है. इसलिए साल के पहले दिन दीवानी कचहरी खुल तो जाएगी लेकिन काम स्टार्ट हो सकेगा दो जनवरी से.


एडवोकेट मृगेश कुलश्रेष्ठ का कहना है कि एक जनवरी को हाईकोर्ट में छुïट्टी रहती है। इसलिए आगरा के एडवोकेट्स ने सबऑर्डिनेट कोर्ट में साल के पहले दिन काम नहीं करने का फैसला कर दीवानी कचहरी के लिए अलग आदेश का विरोध किया है। बताते चलें कि विंटर वेकेशंस से पहले हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की डिमांड को लेकर और उसके बाद यूपी बार काउंसिल के आह्वïान पर भी आगरा के एडवोकट्स स्ट्राइक पर रह चुके हैैं। संयुक्त बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री प्रमोद कुमार गौतम का कहना है कि जब हाईकोर्ट अपने छुट्टी साल के पहले दिन रखता है तो लोअस कोर्ट्स की भी छुïट्टी रखी जानी चाहिए। लेकिन हाईकोर्ट ने ऐसा नहीं कर पक्षपात किया है। इसलिए 1 जनवरी को एडवोकेट्स स्ट्राइक पर रहेंगे और नेक्स्ट डे 2 जनवरी को ही न्यायिक कार्य के लिए खुद को तैयार रखेंगे।

Posted By: Inextlive