जरुरत 400 एमएलडी की आपíत हुई सिर्फ 310 एमएलडी की

आगरा। शहर में रविवार को लोग पानी के लिए परेशान रहे। कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो कई क्षेत्र ऐसे थे जहां प्रेशर काफी कम था। शहर में जरूरत हर रोज 400 एमएलडी पानी की है, लेकिन संडे को मात्र 310 एमएलडी पानी की आपूíत हो सकी। हालांकि जलकल के अफसरों का दावा है कि पालड़ा से गंगाजल शुरु हो चुका है। बहुत ही जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी।

इन इलाकों में रही दिक्कत

पिछले दो दिन से जलापूíत गड़बड़ाने से शहर के कई हिस्सों में पेयजल आपूíत बाधित हो गई। कुछ इलाकों में प्रेशर इतना कमजोर हो गया कि लोगों को पंप का सहारा लेना पड़ा। जिन इलाकों में दिक्कत रही उनमें रावली कलक्ट्रेट, गढ़ी भदौरिया, सरस्वती नगर, अजीत नगर, बारह खंबा, मुस्तफा क्वार्टर, लोहामंडी, अहीर पाड़ा, घास की मंडी, निर्भय नगर, लॉयर्स कॉलोनी, दयालबाग, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़, मानस नगर, केशव कुंज, केदार नगर, बोदला, हलवाई की बगीची, पंजाबी बाग, खंदारी, घटिया आजम खां समेत यमुनापार, ट्रांस यमुना कॉलोनी, फाउंड्री नगर, रामबाग आदि क्षेत्र शामिल हैं।

इस कारण से गड़बड़ाई जलापूíत

आगरा में पालड़ा से 150 क्यूसेक गंगाजल मिलता है। पालड़ा बुलन्दशहर में दो स्थानों से पानी आता है। इसमें हरिद्वार अपर कैनाल और बिजनौर मध्य कैनाल से पालड़ा में गंगाजल आता है। यहां टैंक बना हुआ है। यहां से आगरा को गंगाजल आता है। 150 क्यूसेक गंगाजल में सें 10 क्यूसेक गंगाजल मथुरा को दिया जाता है। बीते दिनों में ज्यादा बारिश के चलते दोनों जगह से गंगाजल की आपूíत बंद कर दी गई। इस कारण से पालड़ा से गंगाजल आना बंद हो गया। इस कारण यमुना जल की सप्लाई करनी पड़ी।

क्या बोले जिम्मेदार

इस बारे में जीएम जलकल आरएस यादव ने बताया कि अब पालड़ा से गंगाजल की आपूíत शुरू हो चुकी है। अब कोई दिक्कत नहीं है। पहले गंगाजल को बंद किया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य है। जल्द ही आपूíत सामान्य हो जाएगी।

शहर में ये हो रही आपूíत

- सिकंदरा वाटरव‌र्क्स से 190 एमएलडी की आपूíत

- जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स से 120 एमएलडी की आपूíत

- शहर में 310 एमएलडी की आपूíत

Posted By: Inextlive