-अब तक 150 मरीज ले चुके हैं परामर्श

आगरा: एसएन मेडिकल कालेज के डाक्टरों से ई संजीवनी एप से 150 मरीज परामर्श ले चुके हैं। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन ओपीडी से मरीज फोन पर एसएन के डाक्टरों से परामर्श ले रहे हैं।

सुबह 9 से 12 बजे तक लें परामर्श

ऑनलाइन ओपीडी प्रभारी डॉ। कामना सिंह ने बताया कि ई संजीवनी एप मोबाइल में डाउनलोड कर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक परामर्श ले सकते हैं। डॉक्टर के पर्चे का ¨प्रट निकाल सकते हैं। अभी तक 150 मरीज परामर्श ले चुके हैं। वहीं, टेलीमेडिसिन ओपीडी से 100 से अधिक मरीज परामर्श ले रहे हैं।

---

एसएन की टेलीमेडिसिन ओपीडी, सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

ईएनटी -9557891628

नेत्र रोग - 8979829042

दंत रोग- 7457891612

सेवानिवृत्त एसीएमओ डॉ। एसके गुप्ता एमडी से सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल नंबर 7817993909 पर परामर्श ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive