Agra:सिटी के एमजी रोड पर जाम को ब्रेक करने के लिए नगर निगम तैयारियों में जुटा हुआ है. एमजी रोड पर निगम द्वारा दो फुट ओवरब्रिज बनाना प्रस्तावित हैं इन फुट ओवरब्रिज में एक्सक्लेटर लगाए जाएंगे इसका डिसीजन निगम ने इसलिए लिया है क्योंकि हरीपर्वत पर बने फुट ओवरब्रिज का आगराइट्स ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे हैं. लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी यहां बना फुट ओवरब्रिज पर केवल कंपनियों के एड ही लग रहे है.


भगवान टाकीज पर एक्सक्लेटरदोनों एक्सक्लेटर में पहला भगवान टाकीज व दूसरा संजय प्लेस पर बनाया जाएगा। यहां एक्सक्लेटर बनाए जाने को लेकर नगर निगम और एडीए के अधिकारियों के बीच वेडनसडे को बातचीत होना है।बढ़ेगी चहल कदमीजिस फुट ओवरब्रिज पर आगराइट्स चलना भी पसंद नहीं करते, उसी नगर निगम द्वारा फुट ओवरब्रिज के निर्माण में लाखों रुपए खर्च किए गए। फुट ओवर ब्रिज के उपयोग को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने एक्सक्लेटर लगाने का डिसीजन लिया है।जाम से मिलेगी निजातनगर निगम के अधिकारी कहते है कि एमजी रोड पर सबसे अधिक जाम लगता है। एक्सक्लेटर लगने के बाद एमजी रोड पर जाम पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.पथकर से लगेंगे एक्सक्लेटर


एमजी रोड पर लगाए जाने वाले एक्सक्लेटर पर खर्च होने वाले धन की पूर्ति लोगों से पथकर के रूप में वसूल की जाएगी। इसके अलावा एड से भी पैसा वसूला जाएगा.निगम व एडीए रहेंगे इन्वाल्वएक्सक्लेटर बनाने में मुख्य भूमिका नगर निगम व एडीए की रहेगी। यदि एडीए इसमें सहयोग नहीं करता है तो निगम अकेले ही इसका निर्माण करवा सकता है.इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त

एमजी रोड पर फुट ओवर ब्रिज बनना प्रस्तावित है। जिनमें एक्सक्लेटर का यूज किया जाएगा, आगराइट्स नॉर्मल सीढिय़ों का यूज करना लाइक नहीं करते इसलिए एक्सक्लेटर के यूज को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive