- पहले विवाह समारोह में बैंड की नहीं थी अनुमति, डीजे पर जारी रहेगा प्रतिबंध

- 100 लोगों के शादी में शामिल होने के साथ 10 बैंड वादक हो सकेंगे शामिल

आगरा। शादियों में 100 लोगों की संख्या निर्धारित होने के बाद से वे¨डग इंडस्ट्री से जुडे़ लोग परेशान हैं। रविवार को बैंड संचालक एडीएम सिटी से मिले। उनको ज्ञापन देकर बैंड को शादी में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की। इस पर जिला प्रशासन की ओर से 10 बैंड वादक के साथ बारात निकालने की अनुमति दे दी गई।

सहालग का था इंतजार

रविवार को आगरा बैंड यूनियन ने एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछले आठ माह से बैंडबाजा सहालग का इंतजार कर रहे थे। इस बार भी केवल 16 दिन का सहालग है।

रोजी-रोटी का संकट

ऐसे में अगर बैंड पर प्रतिबंध लगेगा तो रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने मांग रखी कि शादी में साउंड ट्राली और लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 10 वादक के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैंड को अनुमति मिलनी चाहिए। सभी बैंड संचालक कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे, अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर रिक्की शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, रामेश्वर परिहार, मुनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive