आगरा : खंदौली में पुलिस ने मंगलवार रात एक घर से दो सटोरिये गिरफ्तार कर लिए। बुधवार को दोपहर में उनके स्वजन ने थाने पर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए और युवकों को छोड़ने की मांग की। पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस कर दिया।

पुलिस के अनुसार, होली मोहल्ला में गफरुद्दीन के घर में मंगलवार रात को सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आविद और उसके भाई फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। गफरुद्दीन फरार हो गया। दोपहर में युवकों के स्वजन थाने पहुंच गए। उन्होंने युवकों को छोड़ने की मांग की और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। कस्बा में चर्चा है कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट और अभद्रता हुई। इसके बाद पुलिस का गुस्सा महिलाओं पर उतरा। मगर, पुलिस अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं। एसओ खंदौली अर¨वद निर्वाल का कहना है कि दबिश के दौरान किसी से मारपीट नहीं हुई। गिरफ्तार युवकों से 1800 रुपये, सट्टे की पर्चियां और डायरी बरामद हुई है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार शाम को दोनों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई।

Posted By: Inextlive