आगरा: उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा रद होने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने की कवायद चल रही है। इसके लिए बोर्ड गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रें¨सग करके प्रदेशभर के अधिकारियों और प्रिंसिपल से सुझाव मांगेगा। साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के सुझाव भी मांगें गए हैं।

ई-मेल से ोजेंगे सुझाव

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा निरस्त होने के बाद स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के संबंध में गुरुवार दोपहर दो बजे अपर मुय सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रें¨सग होगी। इसमें जिले के यातिप्राप्त राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के एक-एक प्रिंसिपल व शिक्षक एवं अभिभावक संघ के एक-एक पदाधिकारी से बोर्ड परीक्षाफल तैयार करने के विषय में सुझाव प्राप्त करेंगे। प्रिंसिपल, शिक्षक व अभिभावक संघ से मिले सुझावों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ई-मेल आईडी यूपी बोर्ड एग्जामिनेशन 2021 एट जीमेल डॉट कॉम पर गुरुवार दोपहर 12 बजे तक शासन को भेजेंगे। इसके बाद मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक व जिला विद्यालय निरीक्षक वीडियो कॉन्फ्रें¨सग में संबंधित प्रधानाचार्य, शिक्षक-अभिभावक संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक में शामिल होकर सुझाव रखेंगे।

ये होंगे शामिल

जिले से मूल्यांकन संबंधी सुझाव रखने के लिए शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार सिंह, लोहामंडी स्थित रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। अनिल वशिष्ठ और खंदारी स्थित श्रीराम-कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सोमदेव सारस्वत को चुना गया है।

Posted By: Inextlive