AGRA 29 Dec. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सहित सभी गाडिय़ों से लाल बत्तियां उतरवा दी हैं साथ ही किसी वीवीआईपी के लिए शहर में ट्रैफिक रोकने को भी मना किया है. लेकिन यूपी में लाल बत्तियों के लिए होड़ और खुद के निकलने के लिए ट्रैफिक रुकवाना शान समझी जाती है. बिना परमीशन के इस प्रकार का कृत्य करना चार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. उनकी इस हरकत से हजारों लोगों को जाम में फंसना पड़ा.


भगवान टॉकीज पर लगा जामसंडे मॉर्निंग भगवान टॉकीज चौराहे पर जाम लगने से हजारों लोग फंस गए। जाम लगने का कारण ये था कि दो सबइंस्पेक्टर और सिपाहियों की मदद से रास्ते को रोक दिया गया था.  जाम में प्रमुख सचिव की फैमिली के साथ सुप्रीमकोर्ट के रिटायर जज भी फंस गए। उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन से मांगी। पुलिस प्रशासन ने जानकारी की तो सबइंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार, संजीव दुबे कांस्टेबल सुरेश और रघुवीर भगवान टॉकीज से दयालबाग तक का रास्ता रोके हुए थे।दोपहर तक कर दिया सस्पेंड
एसएसपी शलभ माथुर ने चारों को दोपहर तीन बजे तक संस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह अपने बेटे और बहू के साथ दयालबाग जा रहे थे। वे लोग जाम में न फंसे इसके लिए सीनियर ऑफिसर ने अनऑफिसियल लगा दिया था। एक्स डीजीपी प्रोटोकॉल में नहीं आते कि उनके लिए रास्ता रोका जाए। लेकिन इसकी जांच एएसपी केपी यादव को दी गई है कि रास्ता रोका गया है कि नहीं.

Posted By: Inextlive