आगरा। अभी तक युवक ही सम्मोहन कर लोगों को चूना लगा देते थे लेकिन गुरूवार को एक बुजुर्ग महिला ने हमउम्र महिला को ही निशाना बना लिया। महिला को बेहोश कर उसके आभूषण लूट लिए। डॉक्टरों ने पीडि़त महिला का फोटो व्हाट्सएप पर वायरल किया तब परिजनों को खबर मिली।


बेटी से मिलने जा रही थीजैन नगर, राजाखेड़ा निवासी 86 वर्षीय श्रीमती जैन पत्‌नी हरीप्रसाद के दो बेटे, पांच बेटियां हैं। सोमवार को वह घर से पूजा करने के लिए निकली थीं। उसी दिन शाम छह बजे वह बेहोशी अवस्था में शहीद नगर में मिली। लोगों ने निजी हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। चिकित्सकों ने पुलिस को कॉल किया तो पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने महिला का फोटो वायरल कर दिया। परिजन पहले से उनकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी होने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए।जेवर उतरवा कर रखवा लिए
परिजनों को महिला ने बताया कि वह सोमवार को पूजा करने गई थी। उस दौरान एक वृद्ध महिला मिली। उसने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बुलाने के लिए भेजा है। वृद्धा की बेटी का नाम भी गुड्डी है, जो थाना छत्ता में रहती है। वृद्धा ने उसी बेटी का नाम बता कर श्रीमती जैन को अपने साथ ले लिया। रास्ते में उन्हें पानी पिलाया। कहा कि वह अपनी ज्वैलरी उतार कर रुमाल में रख ले। उसने सारा सामान रुमाल में रख लिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं। पीडि़ता के मुताबिक वृद्ध महिला उसकी सोने की चूडि़या, चेन, कुंडल व कुछ रुपये आदि सामान लूट ले गई।

Posted By: Inextlive