आगरा। श्रावण मास के थर्ड मनडे को कैलाश महादेव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये प्रशासन ने 27.7.14 को शाम 3 बजे से 28.7.2014 को मेला समाप्ति तक यातायात व्यवस्था का डाइवर्जन किया हैं। मथुरा की ओर से आगरा की तरफ आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाऊनशिप सर्किल से मथुरा सिटी, गोकुल बैराज यमुना एक्सप्रेस वे, सादाबाद व हाथरस होते हुए, कुछ वाहनों के आने पर उक्त वाहनों को भगवती ढाबे से शास्त्रीपुरम रेलवे ओवर ब्रिज के रास्ते पथौली रोहता होकर ग्वालियर मार्ग, सैंया, इरादतनगर से फतेहाबाद जायेंगे। फिरोजाबाद की ओर से आने वाले वाहन छलेसर पुलिस चौकी एत्मादपुर से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए, फतेहपुर सीकरी से आने वाले वाहन पथौली नहर मार्ग से रोहता नहर होते हुए, ग्वालियर, फतेहाबाद और शमशाबाद की ओर से आने वाले वाहन जो मथुरा की ओर जाना चाहते हैं, वह रोहता नहर मार्ग से होकर पथौली नहर से शास्त्रीपुरूम रेलवे ओवर ब्रिज से एनएच-2 होकर मथुरा जायेंगे। हाथरस की ओर से आने वाले वाहन जो फिरोजाबाद की ओर से जाना चाहता हैं, वह ख्ादौली से मुढ़ी चौराहा होकर एत्मादापुर जायेंगे। टूरिस्ट और रोडवेज बसें रामबाग एनएच-2 से आईएसबीटी, बिजलीघर और ईदगाह जा सकेगी।

Posted By: Inextlive