आगरा। डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को भी सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। बुधवार को क्रिसमस डे के कारण स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। डीएम ने बताया कि उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आइसीएसएसी बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूल व डा.आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी कॉलेजों में यह आदेश लागू होगा।

वहीं दूसरी ओर इंटरनेट की सुविधा भी सोमवार शाम को छह बजे तक बंद रह सकती है। डीएम कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार इंटरनेट अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है। सोमवार शाम के बाद से ही यह व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है। इधर इंटरनेट सेवा बंद होने से अधिकतर लोग परेशान नजर आए। अवकाश के दिन छुट्टी का सहारा मात्र टीवी ही रहा। पहले रविवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सुविधा चालू होने की बात कही जा रही थी लेकिन शाम छह बजे जब नेट ऑन नहीं हुआ तो लोगों को मायूस होना पड़ा।

Posted By: Inextlive