आगरा : सीवर सफाई में हर साल 43 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से लाइनों की सफाई होनी चाहिए, वह नहीं हो रही है। कहीं गंदा पानी भरा हुआ है तो कहीं लाइन चोक पड़ी है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी वबाग कंपनी की टीम ध्यान नहीं दे रही।

छोटा उखर्रा रोड

सरकारी स्कूल के समीप रोड पर गंदा पानी भरा हुआ है। वार्ड 57 के पार्षद जगवीर इंदौलिया का कहना है कि कई बार नगर निगम और वबाग कंपनी के अफसरों को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

नगला हवेली चौराहा

सीवर लाइन चोक पड़ी है। मैनहोल ओवर फ्लो कर रहे हैं। बदबू से लोग परेशान हैं। क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर निगम में प्रदर्शन किया जाएगा।

ताजगंज

ताजगंज रोड पर सीवर लाइन चोक पड़ी हैं। इससे रोड के किनारे गंदा पानी भरा हुआ है।

Posted By: Inextlive