आगरा: रामबाग क्षेत्र से कोबरा एनजीओ की टीम ने सात फुट के अजगर को रेस्क्यू किया। मंगलवार रात फलों के गोदाम में काम कर रहे मजदूरों को बोरों के पीछे अजगर दिखाई दिया। अजगर देखते ही मजदूर भाग कर गोदाम से बाहर आ गए। स्थानीय निवासियों ने कोबरा एनजीओ की टीम को सूचना दी। एनजीओ के चीफ रेस्क्यूअर अंशुल दीप शाह ने बताया कि एक घंटे की मेहनत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया। चिकित्सीय निगरानी के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। दो दिन से बरसात होने के कारण सांपों के बिलों में पानी भर गया है, इसलिए सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं।

Posted By: Inextlive