फोटो: श्री केके दुबे जी से प्राप्त करें

आगरा। 23 मार्च को शहीदी दिवस पर सिटी में रस्म अदायगी कर औपचारिकता निभाई गई। शहीदी दिवस के कार्यक्रमों में न तो जनप्रतिनिधियों ने और न ही सरकारी अफसरों ने कोई रुचि दिखाई, जिन रणबांकुरों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया। उनके स्मरण के लिए जनप्रतिनिधियों को फुर्सत तक नहीं मिली। हालांकि शहर कुछ चुनिंदा संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर उनको याद किया।

ये हुए कार्यक्रम

संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर विनोद कुमार दत्ता द्वारा जनवादी पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर शहीद स्मारक पर कैंडिल जलाकर भगत सिंह को याद किया। इस दौरान सतीश उपाध्याय, देवेन्द्र धाकरे, डॉ। मंजू गुप्ता, पवन वर्मा आदि मौजूद रहे। मां लय परिवार के कार्यक्रम साहस को सलाम कार्यक्रम में होटल अमर विलास में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पदमश्री चित्रकार कृष्ण कन्हाई (वृन्दावन) ने बड़े दुख की बात है जिन शहीदों ने हंसते-हंसते देश के लिए फांसी का फंदा चूम लिया। वे अब किताबों कहानियों में सीमित रह गए हैं। मोदी सरकार को चाहिए कि शहीदों को भारत रत्न दे। इस अवसर पर चार मिनट की शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। संस्था द्वारा 70 बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं सिन्धी शक्ति संगठन द्वारा खेरिया मोड़ पर स्वत्रंता सेनानी हेमू कालानी को जन्म दिवस बड़े-धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सुशील नोतनानी, विजेन्द्र पहलवान, हेमन्त नोतनानी, सतीश मानवानी, बाबू चेतवानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive