-बाजारों में रही भीड़भाड़

आगरा: प्रदेश सरकार द्वारा 55 घंटे की बंदी को लेकर बाजार में भीड़ रही। लोगों ने केवल दो दिन की जरूरत का सामान ही खरीदा। इसमें ज्यादातर खाने-पीने का सामान था।

जरूरत का सामान लेने निकले बाहर

प्रदेश सरकार ने सप्ताह में शनिवार-रविवार को बंदी की घोषणा की है। बंदी में पुलिस की सख्ती के चलते लोगों ने शुक्रवार को ही दो दिन की जरूरत का सामान खरीद लिया। शुक्रवार को थोक बाजार में सामान्य भीड़ रही। मगर, रिटेल स्टोर पर आम दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ रही। लोगों ने दो दिन के लिए जरूरत का सामान खरीदा। इसमें बिस्कुट, नमकीन, मक्खन, ब्रेड, दूध, दाल, चावल, तेल आदि सामान ज्यादा था। लॉयर्स कॉलोनी निवासी सारिका सिंह ने बताया कि दो दिन बाजार बंद रहेगा, ऐसे में बच्चों के लिए सामान ले लिया है। छोटी-छोटी चीजें घर में होती हैं तो परेशानी नहीं होती। इसी तरह दो दिन के लिए सब्जी की खरीदारी भी हुई। गली-मोहल्लों में आने वाले सब्जी वाले भी दो दिन नहीं आने की बात कहते रहे। बंदी के दौरान भले ही मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे, लेकिन लोगों ने पहले ही जरूरी दवाएं ले लीं। गुरुवार को मेडिकल स्टोर पर भीड़ रही। जिन लोगों की पहले से दवाएं चल रही हैं, उन्होंने एक दिन पहले ही जरूरी दवाएं ले लीं। बंदी के दिन लोग बाहर निकलने से बचना चाहते हैं।

Posted By: Inextlive