-एसएन के दो कोविड हास्पिटल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर की जाएगी 140

-ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर इमरजेंसी के लिए 600 ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदे जाएंगे

आगरा। कोविड 19 का संक्रमण फिर से तेजी पकड़ रहा है। पेशेंट्स की संख्या भी अब बढ़ रही है, समस्या ये है कि सीरियस पेशेंट्स के नंबर्स ज्यादा आ रहे हैं। इसको देखते हुए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में आईसीयू के बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। सीरियस पेशेंट्स के एडमिट होने से ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ रही है। इसलिए यहां 600 ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदे जा रहे हैं।

ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत

कोरोना संक्रमित 70 से अधिक नए पेशेंट्स औसतन रोज सामने आ रहे हैं। इसमें भी 30 परसेंट सीरियस हैं। इन पेशेंट्स को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में गंभीर पेशेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ सकती है।

एसएन में तैयारी

- दो कोविड हॉस्पिटल बनाए गए

- इन हॉस्पिटल में 216 बेड हैं

- 40 बेड का आइसीयू तैयार है

- 140 बेड का आईसीयू तैयार किया जा रहा

- 140 बेड पर वेंटीलेटर इंस्टॉल किए जा रहे हैं

एसएन में डेली ऑक्सीजन की डिमांड्र

पहले

40 सिलिंडर

अब

200 सिलिंडर

कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू के 140 बेड तैयार कराए जा रहे हैं। इमरजेंसी में आक्सीजन की मांग 5 गुना तक बढ़ने पर 600 ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदने की कवायद शुरू कर दी गई है।

डॉ। संजय काला, प्रिंसिपल, एसएन मेडिकल कॉलेज

सक्रिय केस 536

होम आइसोलेट 331

सिटी के कोविड हॉस्पिटल में बेड की स्थिति

एसएन मेडिकल कॉलेज:216

राम रघु हॉस्पिटल: 140

प्रभा हॉस्पिटल: 70

रवि हॉस्पिटल: 70

Posted By: Inextlive