- 31 जनवरी और एक फरवरी को होगा आयोजन

- नियमानुसार आधा घंटा पूर्व ही मिलेगी रूट की जानकारी

आगरा: ताजनगरी के पर्यटन में नए आकर्षण जोड़ने जा रही ताज कार रैली की तैयारियों में आयोजक जुटे हुए हैं। 31 जनवरी व एक फरवरी को हो रही दो दिवसीय रैली के लिए रूट लगभग तय हो चुका है। हालांकि रोमांच को बनाए रखने और नियमों के अनुसार प्रतिभागियों को इसकी जानकारी रैली शुरू होने से आधा घंटा पूर्व ही मिलेगी। रैली में अधिकतम 80 प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं।

यह कर सकते हैं प्रतिभाग

रैली में 21 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। उसके पास भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

सभी तरह की कार

रैली में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपनी कार को मॉडिफाइ कराने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागियों के पास मारुति 800 हो या मर्सिडीज, वह रैली में भाग ले सकते हैं।

रैली का रूट

रैली 31 जनवरी की सुबह नौ बजे लॉयन सफारी इटावा से शुरू होगी, जो यमुना और चंबल नदी के संगम होते हुए जरार, बटेश्वर, बरारा होते हुए शाम को आगरा पहुंचेगी। दूसरे दिन यह रैली फतेहाबाद रोड स्थित होटल फोर प्वॉइंटस बाई शेरेटन से शुरू होगी और शहर-देहात के विभिन्न रूटों से गुजरते हुए शाम को वहीं पहुंचकर समाप्त होगी। यहां पुरस्कार वितरण होगा।

पंजीकरण शुल्क

24 जनवरी तक: दो व्यक्तियों के लिए बिना होटल 6000 रुपये और 14 हजार रुपये होटल में प्रवास समेत।

29 जनवरी तक: दो व्यक्तियों के लिए बिना होटल 7000 रुपये और 16 हजार रुपये होटल में प्रवास समेत।

30 जनवरी: दो व्यक्तियों के लिए बिना होटल 8000 रुपये और 18000 रुपये होटल में प्रवास समेत।

Posted By: Inextlive