Agra: विंटर सीजन शुरू होते ही सिटी की टूरिज्म इंडस्ट्री में रौनक बढऩे लगी है. इस सुहाने मौसम में ताज के दीदार की हसरत लिए सात समंदर पार से आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में इजाफा होने लगा है. सितंबर की अपेक्षा अक्टूबर में आने वाले टूरिस्ट की संख्या काफी अधिक रही टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े लोग नवंबर मंथ में यह संख्या और अधिक बढऩे की उम्मीद जता रहे हैं.


स्टार्ट हो गया सीजनआगरा में सिर्फ दुनिया का अजूबा ताजमहल ही नहीं, बल्कि फतेहपुर सीकरी, आगरा किला, एत्माद्दौला, अकबर टॉम्ब सहित कई मॉन्युमेंट्स हैं जिन्हें देखने इंडियन और फॉरेनर आते हैं। बात यदि टूरिज्म इंडस्ट्री के सीजन की करें तो नवंबर से मार्च तक इस इंडस्ट्री का पीक सीजन होता है। इन दिनों बड़ी संख्या में टूरिस्ट आगरा विजिट के लिए आते हैं। बढऩे लगी संख्या विंटर सीजन के साथ ही सिटी में टूरिस्ट की आमद में तेजी से इजाफा होना स्टार्ट हो गया है। टूरिस्ट के फ्लो में ग्रोथ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सितंबर के मंथ में जहां 51,722 विदेशी टूरिस्ट आए थे वहीं लास्ट मंथ यानिअक्टूबर में यह संख्या बढ़कर 78,935 पहुंच गई। संडे को रिकॉर्ड
मौसम की मस्ती लूटने के लिए संडे को रिकार्ड टूरिस्ट्स आगरा पहुंचे। लास्ट संडे तकरीबन पचास हजार टूरिस्ट ताजमहल देखने पहुंचे। इसमें इंडियन और फॉरेनर दोनों मेहमान शामिल थे। टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को नवंबर मंथ में इससे भी अधिक टूरिस्ट आने की उम्मीद है। मंथ      टूरिस्ट इंडियन    फॉरेनर सितंबर    4,44,962       51,722 अक्टूबर   5,07,155       78,935

Posted By: Inextlive