क्रिसमस की छुट्टियों में पर्यटकों से ताजमहल गुलजार हो रहा है. शनिवार के बाद रविवार को भी स्मारक देखने पर्यटक की भीड़ उमड़ी. दिनभर में 33747 पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया. पूर्वी व पश्चिमी गेटों पर पर्यटकों की लाइनें लगी रहीं. पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 33791 पर्यटकों ने ताजमहल को निहारा था.

आगरा (ब्यूरो)। कोरोना काल में इंटरनेशनल फ्लाइटें स्थगित किए जाने की वजह से आगरा का पर्यटन उद्योग भारतीय पर्यटकों पर आश्रित है। क्रिसमस से न्यू ईयर तक ताजमहल देखने को पर्यटकों की भीड़ पूर्व में भी उमड़ती रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी सुबह से ही स्मारक पर पर्यटक पहुंचना शुरू हो गया, जो दोपहर बाद तक जारी रहा। आलम यह रहा कि दोपहर 12 बजे के बाद स्मारक के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लंबी लाइनें लग गईं। पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लाइन नीम तिराहा से आगे पहुंच गई। पूर्वी गेट पर भी पर्यटकों को स्मारक मे इंतजार के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इससे बच्चों व बुजुर्गाें के साथ आए पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ताजमहल पर लंबी लाइनों की वजह से परेशानी से बचने को पर्यटकों ने दूसरे स्मारकों का रुख किया।

स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति
स्मारक शनिवार रविवार
ताजमहल 33,791 33,747
आगरा किला 8,067, 8,501
फतेहपुर सीकरी, 1,582, 1,783
सिकंदरा, -, 1,065
एत्माद्दौला, 750, 826
मेहताब बाग, 689, 642
राम बाग, 277, 206
मरियम टाम्ब, -, 79

ताजमहल पर कब कितने आए पर्यटक
तिथि, पर्यटक
25 दिसंबर, 33,791
26 दिसंबर, 33,747
सात नवंबर, 32,076
दो अक्टूबर, 30,854
16 अक्टूबर, 30,731

Posted By: Inextlive