- जेएंडके के 29 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की जानकारी की हासिल

देहरादू,

दून पहुंचे जम्मू-कश्मीर के 29 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल की। मंडे को देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के फाइनेंस कंट्रोलर अभिषेक आनंद ने स्मार्ट सिटी कार्यों का प्रजेंटेशन दिया। ट्रेनी अधिकारियों को स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस व इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आई ट्रिपल-सी) की कार्यप्रणाली खासी पसंद आई। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं जनता को सीधा लाभ देती दिख रही हैं। इसके अलावा स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट टॉयलेट संबंधी कार्यों की भी सराहना की। साथ ही उन्होंने विभिन्न सुझाव भी दिए। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा। आर राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से राज्य एक दूसरे की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

स्मार्ट सिटी के कार्यालय का घेराव किया

स्मार्ट सिटी के ऑफिस का घेराव लंबे समय से खोदी जा रही शहर की तमाम सड़कें, टूटी सीवर व पेयजल लाइन, दूषित जलापूर्ति जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने मंडे को स्मार्ट सिटी ऑफिस का घेराव किया। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता राजेंद्रनगर-कौलागढ़ रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। आरोप लगाए कि स्मार्ट सिटी कंपनी को जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व एमडीडीए के साथ तालमेल बनाकर काम करना था, लेकिन आज तक इन विभागों में कोई तालमेल नहीं दिखा। कई क्षेत्रों में सड़कों की खोदाई के कारण सीवर व पेयजल आपूर्ति की लाइन टूटी हैं, जिससे शहर के लोग परेशानियां झेल रहे हैं। इस मौके पर सोमप्रकाश वाल्मीकि, डा। बिजेंद्र पाल, कोमल बोहरा, संगीता गुप्ता, मीना रावत, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, अशोक कोहली, उदयवीर मल, राजेश चौधरी, निखिल कुमार, इमराना परवीन, अमृता कौशल समेत कई मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive