Agra:वो दिन लद गए. जब यूपी बोर्ड के लिए बोला जाता था कि इस बोर्ड का पासिंग रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं रहता है. वहीं आगरा का रिजल्ट 70-80 परसेंट से ऊपर कभी बढ़ा ही नहीं है. लेकिन पिछले दो साल के रिजल्ट ने अपने सारे रिकार्ड को ध्वस्त किया है. वहीं इस बार के रिजल्ट की बात की जाए तो अपने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 91.77 पहुंच गया है. इतना ही पिछले साल के मुकाबले 3.99 फीसदी हाईस्कूल में ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए है. फेल होने वाले स्टूडेंट्स की बात की जाए तो लास्ट ईयर के मुकाबले 4644 स्टूडेंट कम फेल हुए. वहीं अगर टॉप स्कोरर की बात की जाए तो फतेहाबाद स्थित सरस्वती स्कूल के स्टूडेंट्स डिस्ट्रिक्ट के टॉप स्कोरर रहे. सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल के स्टूडेंट चेतन स्वरूप मुदगल ने 92 परसेंट लेकर डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा माक्र्स हासिल किए. ओम शिवम ने 91.83 परसेंट लेकर सेकंड और 91.33 परसेंट के साथ अभिषेक शर्मा तीसरी पोजीशन हासिल की.

उम्मीद नहीं, भरोसा था
कौन कहता है कि उम्मीद से ज्यादा नहीं मिलता है। अगर आप मेहनत करोगे तो उसी अकार्डिंग फल भी मिलेगा। ये सबित कर दिखाया है। डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले चेतन स्वरूप मुदगल का। फतेहाबाद स्थित सरस्वती स्कूल में पढऩे वाले चेतन के टोटल माक्र्स 552 है। बचपन से इंजीनियरिंग का सपना देखने वाले चेतन स्वरूप का सबसे फेबरेट सब्जेक्ट मैथ है। सैटरडे को जब रिजल्ट आया। उससे हफ्ते भर पहले इंजीनियरिंग की कोचिंग करने कोटा चला गए। फोन पर बातचीत में चेतन ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि उसका रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा। उसने जैसी उम्मीद की थी। वैसे ही रिजल्ट भी आया है। इसलिए रिजल्ट से पहले ही इंजीनियरिंग की तैयारी करने कोटा चला गया। उसने बताया कि उसको प्रेरणा अपने डैडी अजय शर्मा से मिलती है। चेतन ने बताया कि वे भी टीचर है, लेकिन अंग्र्रेजी पढ़ते है। उन्होंने बताया कि फैमिली में डैडी के अलावा उनकी मदर राधा शर्मा भी बहुत सपोर्ट करती थी।

स्कोर ऑफ ओम
सब्जेक्ट    नंबर
हिंदी        90
इंगलिश     93
मैथ         96
साइंस      85
सोशल साइंस 90
बचपन से ही था होनहार
मेरे डैडी फार्मर है। मदर भी एजुकेट नहीं है। इसके चलते वे हमेशा मुझे पढ़ाई की वैल्यू समझाया करते थे। इसलिए मैं बिना कहे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देता था। इसलिए मुझे उम्मीद थी कि मेरे अच्छे माक्र्स आएंगे। ये कहना है डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले तीसरे स्टूडेंट अभिषेक शर्मा का। अभिषेक ने बताया कि उसे पढ़ाई को लेकर हमेशा फैमिली से सर्पोर्ट मिलता था। अब फरदर प्लानिंग इंजीनियरिंग सेक्टर में जाने की है। इसलिए 12वीं में भी पीसीएम स्ट्रीम लूंगा। वहीं, उसे पिता महेंद्र कुमार शर्मा का कहना था कि उनका सन शुरुआत से होनहार रहा है। उसे कभी पढ़ाई के लिए टोकने की जरूरत नहीं पढ़ती थी। स्कूल से आकर अपने आप पढ़ाई में जुट जाता था।

स्कोर ऑफ अभिषेक
सब्जेक्ट     नंबर्स
हिंदी          87
इंगलिश       92
मैथ           99
साइंस         85
सोशल साइंस  96
ड्राइंग         96

Posted By: Inextlive