आगरा। एक दिसंबर को आगरा खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के लिए 84 पीठासीन अधिकारी प्रथम द्वितीय और व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके लिए पीठासीन अधिकारी प्रथम को 1200 रुपये और प्रथम और द्वितीय अधिकारी कर्मचारी को 900 रुपये मानदेय के रूप में मिलेंगे।

इनकी की गई तैनाती

11 जोनल मजिस्ट्रेट

27 सेक्टर मजिस्ट्रेट

रिजर्व रखे गए

2 जोनल मजिस्ट्रेट

2 सेक्टर मजिस्ट्रेट

- हर पोलिंग स्टेशन पर माइक्रो अॅाब्जर्वर

- हर पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफर

- 14 माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व रखे गए हैं

वोटिंग के लिए इनमें से एक का होना जरूरी

- आधार कार्ड

- ड्राइविंग लाइसेंस

- पैन कार्ड

- भारतीय पासपोर्ट

- राज्य-केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के आईडी कार्ड

- स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा जारी पहचान-पत्र

- सांसदों-विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र

- शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक

- यूनिवर्सिटी द्वारा जारी उपाधि, डिप्लोमा का प्रमाण-पत्र मूलरूप में

- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र मूल रूप में शामिल है।

पांच पोलिंग बूथ पर होगी वेब कास्टिंग

आगरा खंड स्नातक शिक्षक विधान परिषद चुनाव में जिला प्रशासन इस बार 5 केन्द्रों पर वेब कास्टिंग कराएगा। इसमें कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के एक से पांच तक के पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, कैसे दे पाएंगे वोट

1 दिसंबर को होने जा रहे एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां तो पूरी हो चुकी हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में व्यपाक पैमाने पर गड़बड़ी हैं। इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता केके भारद्वाज ने बताया कि वोटर लिस्ट में पते में गड़बड़ी हैं। ऐसे में जो लोग पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या अन्य कुछ लेकर जाएंगे। उनके पहचान पत्र पर कुछ पता दर्ज है, जबकि वोटर लिस्ट में कुछ और पता दर्ज है। ऐसे में वोटर के सामने दिक्कत आएगी। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की संख्या 175 से ज्यादा है। ये मामले तो हमारी जानकारी में आए हैं और भी हो सकते हैं।

Posted By: Inextlive