AGRA 2 Jan. : ठेका लेकर काम न करने वाले ठेकेदार को नगर निगम ने नोटिस जारी करते हुए उसे Black List घोषित करने की चेतावनी दी है. सिटी के गजानन नगर में शिवा कोचिंग सेंटर के सामने स्थित पार्क के जीर्णोद्धार के लिए सात लाख एक हजार 267 रुपए का टेंडर राधाकृष्ण एंटरप्राइजेज ने लिया था लेकिन ठेकेदार ने काम को अधूरा ही छोड़ दिया. इस पर नगर निगम ने एक्शन लेकर ठेकेदार को पांच नोटिस जारी किए. लेकिन ठेकेदार ने एक भी नोटिस का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. नगर निगम ने ठेकेदार को Black List करने की चेतावनी दी है.


तीन महीने में करना था काम फिनिशनगर निगम से अनुबंध करने के बाद ठेकेदार को पार्क का काम पांच मई 2012 से चार जुलाई 2012 के दौरान काम समाप्त करना था लेकिन 30 दिसंबर तक भी ठेकेदार द्वारा काम पूरा नहीं कराया गया।ले चुका है एक लाख से अधिकठेकेदार नगर निगम से काम पूरा किए बिना ही एक लाख 75 हजार रुपए ले चुका है। नगर निगम ने ठेकेदार को तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने की बात कही है, पक्ष न आने की स्थिति में कंपनी को Black List घोषित कर दिया जाएगा।इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्तठेकेदार द्वारा कमिटमेंट करने के बाद भी पार्क के अंदर काम नहीं कराया गया। ठेकेदार को पांच नोटिस दिए गए लेकिन एक भी नोटिस का आंसर नहीं मिला। लास्ट नोटिस भेजा गया है यदि आंसर नहीं आता है तो कंपनी को Black List कर दिया जाएगा.

Posted By: Inextlive