- जल संस्थान के अफसरों की खुली पोल, दो दर्जन क्षेत्रों में हुए लीकेज

- जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स में चालू होने जा रहा 90 एमएलडी का प्लांट

आगरा : शहर में पेयजल आपूíत ठीक से नहीं हो पा रही है। बुधवार को पांच हजार घरों में गंदे पानी की आपूíत हुई, जबकि 20 हजार घरों में जलापूíत ठप रही। दो दर्जन के करीब क्षेत्र ऐसे हैं। जहां पानी का प्रेशर कमजोर रहा। शिकायतों के बाद जल संस्थान ने कई क्षेत्रों में टैंकरों से पानी भेजा। जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 120 एमएलडी पानी की आपूíत हुई।

जीवनी मंडी में अभी तक 90 एमएलडी के एक प्लांट को चालू नहीं किया गया है। यह प्लांट इसी सप्ताह तक चालू हो जाएगा। इससे हर दिन 200 एमएलडी पानी की आपूíत हो सकेगी। सिकंदरा के दोनों प्लांट से 203 एमएलडी पानी की आपूíत हुई। पानी के प्रेशर के चलते दो दर्जन स्थलों में लीकेज हुए। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा।

-----

डूडा के आवासों में सप्ताह भर से नहीं आ रहा पानी : शास्त्रीपुरम स्थित डूडा के आवासों में सप्ताह भर से पानी की आपूíत नहीं हो रही है। कई जगहों पर लाइन में लीकेज हैं। सावित्री देवी ने बताया कि पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। शिकायतों पर पानी के टैंकर कभी कभार ही आते हैं। डूडा के तीन सौ आवासों में डेढ़ सौ लोग रहते हैं।

इन क्षेत्रों में नहीं हुई जलापूíत : यमुना ब्रिज, कछपुरा, अमिता विहार, आवास विकास सेक्टर चार, 11, 15, न्यू अशोक नगर, गोकुलपुरा, प्रजापति मोहल्ला अशोक नगर, पटेल नगर।

इन क्षेत्रों में आया गंदा पानी : सिकंदरा-बोदला रोड, काला महल, बालूगंज, छीपीटोला, आवास विकास सेक्टर एक।

---

- बुधवार को जलापूíत नहीं हुई। टैंकर भेजने के लिए जल संस्थान के अफसरों से अनुरोध किया गया लेकिन शाम तक टैंकर भी नहीं पहुंचा। शबीना, राजा की मंडी रेलवे कॉलोनी

- आए दिन जलापूíत लड़खड़ा जाती है। इससे पानी खरीदना पड़ता है या फिर एक किमी की दूरी से सबमíसबल से भरकर लाना पड़ता है। हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है। जयश्री देवी, न्यू अशोक नगर

- क्षेत्र में गंदे पानी की आपूíत हुई है। पानी का रंग मटमैला था। इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से की गई है। वीरेंद्र कुमार, आवास विकास सेक्टर एक

Posted By: Inextlive