AGRA: थर्सडे शाम चार बजे टीडीआई मॉल के सामने सफेद कलर की स्कार्पियो आकर रुकी. स्कार्पियो मौत के सामान से लैस थी. वो तो लोगों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. नजदीक के एक होटल में खाना खा रहे लोगों ने संदिग्ध स्कार्पियो की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर चहुंची पुलिस ने बदमाशों को ललकार कर उन्हें अरेस्ट किया.साथ ही गाड़ी की तलाशी के दौरान तीन विदेशी पिस्टल बरामद की. बताया गया है कि इन्हीं बदमाशों ने सात साल पहले एक मर्डर किया था.


स्कार्पियो में हैं बदमाश हरीओम बघेल पुत्र बीरी सिंह निवासी अजीजपुर धनौली का है। शाम चार बजे टीडीआई मॉल के सामने होटल पर खाना खा रहा था। उसी दौरान सफेद कलर की स्कार्पियो यूपी 80 बीएच 1190 आकर रुकी। हरीओम ने स्कार्पियो में बदमाश आने की सूचना कंट्रोल रूम को दी। बदमाशों की खबर पर ताजगंज पुलिस आनन-फानन में टीडीआई मॉल पर पहुंच गई। सफेद कलर की स्कार्पियो को पुलिस ने घेर लिया।तलाशी में निकली पिस्टलें पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली। जिसमें से पुलिस ने नाइन एमएम की तीन पिस्टल बरामद की। गाड़ी से पांच लोगों क ो भी दबोच गया।पकड़े गये हैं हत्यारोपी
हरीओम बघेल ने बताया कि सतीश चन्द्र पुत्र सोबरन बमरोली कटरा, भाले पुत्र प्रताप सिंह निवासी नरीपुरा, ब्रजमोहन पुत्र सोहन निवासी धनौली, भूपेन्द्र और चरन सिंह पुत्र रमन लाल निवासी बमरौली हैं। इन्होंने ही 2005 में संतोष यादव का मर्डर किया था। संतोष यादव का भतीजा लाखन यादव के साथ हरीओम की दोस्ती है। इसी को लेकर पांचों दबंग हरीओम से रंजिश मानते हैं। 15 जून को आरोपियों ने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी थी। गोली मेरे पैर में लगी थी। जिसका मामला पुलिस में दर्ज है। हरीओम ने पुलिस को बताया कि बदमाश मझे स्कार्पियो में सवार होकर मारने को आये थे।

Posted By: Inextlive