मथुरा में दो दिन में चार विदेशी लोगों में मिल चुका है कोरोना आगरा में भी पोलैैंड से लौटे व्यक्ति में मिला था कोरोना शहर में बंपर शादियां नहीं कर रहे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन.

आगरा(ब्यूरो)। कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा है। सरकार ने विदेश से लौटने वालों के लिए भी ट्रैवल एडवायजरी जारी कर दी है। आगरा में पोलैैंड से लौटे व्यक्ति का सैैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा चुका है। मथुरा में बीते दो दिनों में चार विदेशियों में कोरोना का संक्रमण मिला है। ऐसे में शहर में हो रही बंपर शादियां कहीं कोरोनावायरस का हब न बन जाए। क्योंकि वेडिंग सीजन में लोग काफी लापरवाह हो रहे हैैं.शादी की खुशी में वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैैं।

हो जाएं सचेत
शहर में सहालग सीजन चल रहा है। डेली 100 से अधिक शादियां शहर में हो रही हैैं। शादी के उत्साह में लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैैं। शॉपिंग के लिए बाजारों में भीड़ लगी हुई है। लोग मास्क नहीं पहन रहे हैैं। इसके साथ ही शादियों में भी बंपर मेहमान आ रहे हैैं। इन सभी जगहों पर न तो कोई मास्क पहनता हुआ नजर आता है और न ही फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन हो रहा है। ऐसी स्थिति में जब कोरोनावायरस का संक्रमण हमारे आसपास है तो वो कभी भी फैल सकता है। देश के कई एरियाज में से बल्क में कोरोना के केस मिलने की खबरें भी सामने आ रही हैैं।

सावधानी अपनाना जरूरी
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। सहालग का सीजन चल रहा है। ऐसे में जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क पहनकर ही जाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों को बार-बार साफ करते रहें। सोशल गैदरिंग में जितना हो सके जाने से बचें। बुजुर्ग घर पर ही रहें। जो लोग बीमार हैैं वे घर पर ही रहें। वे शादी समारोह में जाने से बचें। सीएमओ ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे अपने वैक्सीन जरूरी लगवा लें। पहली डोज लगवा चुके लोग अपने दूसरी डोज लगवा लें।

शादी इन सावधानियों को अपनाना जरूरी

-शादी में मेहमानों की संख्या सीमित हो
-हर व्यक्ति मास्क जरूर लगाए
-कोरोनाकाल में शादी समारोह में ज्यादा भीड़ इक_ी ना होने दी जाए
-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो
-शादी समारोह में साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की जाए
-एंट्री गेट पर और अन्य जगह पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए
-सभी व्यक्ति जिम्मेदारी को समझें

आप शादी में जाएं तो किन बातों का रखें ख्याल

-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को शादी में न ले जाएं
-जब घर से शादी में जाएं तो अपने साथ पॉकेट में सेनेटाइजर जरूर रख लें
-शादी में जाएं तो हाथ जोड़कर ही अभिवादन करें
-मास्क पहने रहें
-खाना खाएं तो पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें
-ग्रुप में खाना न खाएं
-यदि कोई मास्क न पहना हो तो उसे टोकें और उससे दूरी बनाकर रखें

कोरोनावायरस से बचाव के उपायों का पालन करते रहेें। शादी समारोह में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय करना आवश्यक है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे वैक्सीन भी लगवा लें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, चीफ मेडिकल ऑफिसर

Posted By: Inextlive