Allahabad : मौनी अमावस्या के दिन ठंड ने सुबह से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. वेडनसडे नाइट से ही चारों तरफ कोहरे की चादर फैली हुई थी. थर्सडे मार्निंग संगम स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत उठानी पड़ी. कई लोगों को पुण्य कमाने की चाह में घर खाली पेट निकलने का खामियाजा हॉस्पिटल में एडमिट होकर भुगतना पड़ा. श्रद्धालुओं के लिए संगम पर हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से तैयार किए गए हॉस्पिटल में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन भर चलता रहा. थर्सडे शाम तक मेले में तैयार किए गए हॉस्पिटल में लगभग 3000 लोगों का इलाज किया गया...


42 हुए एडमिट, पांच रेफरसीएमओ डॉ। पद्माकर सिंह के मुताबिक सबसे ज्यादा लोगों पर ठंड का असर ही देखा गया। इनमें कई ऐसे लोग भी थे, जो डायबिटिज जैसे रोग से पीडि़त होने के बावजूद खाली पेट संगम पहुंचे थे। इसमें कई ऐसे पेशेंट्स भी थे, जिन्हें गम्भीर हालत में मेला हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार थर्सडे को 42 श्रद्धालुओं को गम्भीर हालत में एडमिट कराना पड़ा। जबकि ज्यादा गंभीर पांच रोगियों को इलाज के लिए सिटी के हॉस्पिटल में रेफर भी करना पड़ा। कई ऐसे पेशेंट भी थे, जिन्हें थोड़ी देर में आराम होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें सबसे अधिक पेशेंट्स बुखार, सिर दर्द, सर्दी जुकाम जैसी प्रॉब्लम को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नार्मल होने पर छोड़ दिया गया। ।

Posted By: Inextlive