लेखपाल राजस्व भर्ती परीक्षा में एसटीएफ द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित रिपोर्ट में 15 हजार संदिग्ध अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने के खुलासे से परीक्षा में अभूतपूर्व धांधली होने और परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने का मुद्दा गरमा गया है. युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर एसटीएफ रिपोर्ट व संस्तुति के मद्देनजर तत्काल उचित कार्यवाही करने की अपील की है. पत्र में जिक्र किया गया है कि एसटीएफ रिपोर्ट से अभ्यर्थियों के लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभूतपूर्व धांधली और पेपर लीक के आरोपों की पुष्टि हुई है. परीक्षा की शुचिता पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसी तरह की धांधली के गंभीर आरोप यूपी एसआई, 68500 व 69000 शिक्षक भर्ती, एलटी शिक्षक भर्ती आदि में भी लगे हैं। इसके बाद भी चयन संस्थाओं द्वारा पेपर लीक व धांधली को एक सिरे से नकारा जा रहा है। युवा मंच ने मुख्यमंत्री से अपील की कि राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा अभूतपूर्व धांधली के मामले में एसटीएफ रिपोर्ट व उसकी संस्तुति को संज्ञान में लेकर अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा आयोजित करने की मांग के संदर्भ में उचित निर्णय लेने का कष्ट करें। चेतावनी दी कि अगर एसटीएफ द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों के इतने बड़े खुलासे के बावजूद सरकार ने लीपापोती की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन तेज होगा। इस मुद्दे को लेकर 30 सितंबर को 12 बजे पत्थर गिरजाघर में प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive